पटना : बिहार के पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने कहा कि सरदार बूटा सिंह का निधन राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश ने एक वरिष्ठ नेता खो दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व राज्यपाल के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है.
राज्यपाल फागू चौहान ने शोक संदेश में लिखा,'डॉ. सरदार बूटा सिंह एक कुशल प्रशासक, समाज के अभिवंचित वर्ग के हितों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील एवं लोकप्रिय राजनेता थे. बिहार के राज्यपाल तथा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में मंत्री के पदों पर रहते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण सेवाएं दी. उनके निधन से सामाजिक-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.'