पटना: जिले के नौबतपुर में मालतिधारी कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक कोरोना मरीज मिला है. कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. बता दें कि मरीज बीते 13 मई को महाराष्ट्र से वापस आया था. लेकिन उसे गांव आते ही तुरंत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
वहीं, कुछ दिन पहले नौबतपुर के रुस्तमगंज का युवक पॉजिटिव पाया गया था. वह भी महाराष्ट्र से ही आया था और उक्त मरीज के वार्ड में रह रहा था. उसी के शक के आधार पर गोपालपुर गांव के युवक की भी रिपोर्ट पटना भेजी गई. जिसकी रिपोर्ट बीते रात पॉजिटिव आया और उसे अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही उसके अलावा अन्य चार लोगों की रिपोर्ट आज पटना भेजी गई है.
ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहे अधिकारी
इसके अलावा प्रशासन की टीम युवक की ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में लगी है. वैसे गांव में बाहरी लोगों का आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. बता दें कि बिहार में प्रवासियों का आना चालू है और कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बिहार की राजधानी पटना जिला में 150 के पार हो चुका है.
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दी जानकारी
नौबतपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने बताया कि प्रखंड के गोपालपुर गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि एक अच्छी खबर यह भी है कि जब लड़का महाराष्ट्र से आया था तो गांव न जा कर वो अस्पताल गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद उसे एमडी कॉलेज प्रखंड क्वॉरेंटाइन केन्द्र भेजा गया. वहीं, इससे पहले एक युवक जो रुस्तमगंज का था, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.