बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा - bihar corona update

राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ने से लोगों के साथ-साथ अस्पताल प्रसाशन भी परेशान हो रहा है. 237 से भी ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज एएनएमसीएच में भर्ती हो चुके है, जिसमें 272 लोगों को घर पर सुरक्षित भेजा गया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 19, 2020, 8:43 PM IST

पटना:सरकार की ओर से घोषित कोरोना अस्पताल (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में 58 वर्षीय कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. सारण जिले के नौतकी के रहने वाले थे. कुछ दिन पहले दिल्ली से हार्ट का इलाज कराकर पहुंचे थे. लेकिन 17 जून से बुखार लगने के कारण एएनएमसीएच में भर्ती हुए थे. जहां जांच में इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. वहीं, इलाज के दौरान शुक्रवार को इनकी मौत हो गई. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की.

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा
लॉकडाउन खत्म होने के बाद ऑनलॉक 1 की शुरुआत होते ही राजधानी पटना और पटनासिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, साथ ही इस बीमारी से मरने वाले लोगों की भी संख्या बढ़ रही है. लेकिन वो अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त रह रहे है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'लोग कर रहे है लापरवाही'
गौरतलब है की अबतक नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 337 से भी ज्यादा मरीज आ चुके है. लेकिन अस्पताल प्रसाशन ने 272 को ठीक कर घर भी भेज दिया है. लेकिन कोरोना के साथ अन्य बीमारी से ग्रसित मरीज अभी तक 13 मर चुके है. वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल रहा है. वहीं, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि लोग कोरोना की दहशत को भूल कर लापरवाही कर रहे है, जिससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details