पटना:शिक्षा विभाग में राज्य के दो अलग-अलग कॉलेजों को संबंधन प्रदान किया (Bihar Education Department) है. इसमें वैशाली के पातेपुर स्थित सरस्वती बलराम सिंह कॉलेज को अस्थाई संबंधन जबकि सीतामढ़ी के डॉक्टर गणेश राय डिग्री कॉलेज को स्थाई संबंधन प्रदान किया गया है. विभागीय स्तर पर इस संदर्भ में आदेश पत्र भी जारी कर दिया गया है. डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज, सीतामढ़ी को स्नातक संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023 -26 से स्थाई संबंधन प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ें:Bihar Education Department: नई नियमावली के तहत विभाग ने मांगी सभी जिलों से शिक्षको के रिक्त पदों की सूची
Patna News : वैशाली और सीतामढ़ी के एक-एक कॉलेज को मिला संबंधन
बिहार शिक्षा विभाग ने वैशाली और सीतामढ़ी के एक-एक कॉलेज को संबंधन प्रदान किया है. वैशाली के पातेपुर स्थित सरस्वती बलराम सिंह कॉलेज को अस्थाई संबंधन जबकि सीतामढ़ी के डॉक्टर गणेश राय डिग्री कॉलेज को स्थाई संबंधन प्रदान किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
18 विषयों में स्थाई सम्बन्धन की अनुमति:विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज, सीतामढ़ी को स्नातक संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023 -26 से स्थाई संबंधन प्रदान किया गया है. इसके तहत कॉलेज के कला संकाय (पास एवं प्रतिष्ठा) में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, दर्शन शास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत, लोक प्रशासन, ग्रामीण अर्थशास्त्र, गणित, श्रम एवं समाज कल्याण समेत कुल 18 विषयों में स्थाई सम्बन्धन की अनुमति दी गई है. वही वाणिज्य (संकाय एवं प्रतिष्ठा) में अकाउंट्स, कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस एनवायरमेंट और बिजनेस फाइनेंस में स्थाई सम्बन्धन की अनुमति दी गई है.
वैशाली के सरस्वती बलराम सिंह कॉलेज अस्थाई संबंधन:वहीं वैशाली के सरस्वती बलराम सिंह कॉलेज को स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023-26 एवं 2024- 27 के लिए अस्थाई संबंधन प्रदान करने के संबंध में अनुमती प्रदान की गई है. इसके तहत कला (पास एवं प्रतिष्ठा) संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान एवं संगीत. विज्ञान (पास एवं प्रतिष्ठा) में भौतिकी विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा वाणिज्य एवं प्रतिष्ठा में अकाउंटेंसी, कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस एनवायरमेंट एवं बिजनेस फाइनेंस जैसे विषयों में अस्थाई संबंधन की अनुमति प्रदान की गई है.