बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: अवैध रेल टिकटों के साथ 1 गिरफ्तार, दिल्ली से जुड़ रहे तार - raliway tickets

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी  टिकटों को मोबाइल पर दिल्ली से बनवाकर यहां पर उंचे किमतों पर बेचता था. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने ई-टिकटों के आलावे कई काउंटर टिकट को भी बरामद किया है.

अवैध रेल टिकटों के साथ एक गिरफ्तार,

By

Published : Nov 5, 2019, 12:26 PM IST

बाढ़: राजधानी पटना अंतर्गत मोकामा से रेल पुलिस ने एक रेल टिकटों की गोरखधंधा करने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध टिकट और रुपए बरामद किये है.

बरामद टिकट और मोबाइल

दिल्ली से जुड़े हुए है तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोकामा नगर परिषद के पारसी मोहल्ले के वीरू यादव के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टिकटों को मोबाइल पर दिल्ली से बनवाकर यहां पर उंचे किमतों पर बेचता था. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने ई-टिकटों के आलावे कई काउंटर टिकट को भी बरामद किया है.

अवैध रेल टिकटों के साथ एक गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस बाबत मोकामा रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से 9 भविष्य टिकट और सैकड़ों पुराने टिकट बरामद हुए है. बरामद सभी टिकट पर्सनल आईडी से बना हुआ है. जो रेल अधिनियम की धारी 143 के तहत एक जुर्म है. फिलहाल आरोपी से से पूछताछ जारी है.

अरविंद कुमार, मोकामा रेल थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details