पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दारोगा भर्ती बहाली में लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दानापुर पुलिस ने युवक को पकड़ने में यह सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार व्यक्ति सीआरपीएफ का पूर्व सिपाही है. उसकी पहचान राज कुमार सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.
नौकरी के नाम पर ठगी:मिली जानकारी के अनुसार वह लोगों के सामने खुद को निगरानी का डीएसपी बता कर ठगी करता था. वहीं सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे ठगता था. बता दें कि बीते माह दानापुर थाना क्षेत्र स्थित झखरी महादेव स्थान निवासी सभापति सिंह ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का लिखित आवेदन दिया था. लिखित आवेदन में उसने बताया कि दो महीने पहले राज कुमार नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. उसने खुद का परिचय निगरानी के डीएसपी के तौर पर दी थी.
पीड़ित से 8.8 लाख रुपये लिए: आरोपित ने बताया था कि वह मुजफ्फरपुर में तैनात है. पुलिस महकमे में उसकी अच्छी पैठ है. उसने सभापति सिंह को झांसा दिया कि वह उनके बेटे को दारोगा की नौकरी लगवा देगा. नौकरी के नाम पर उसने पीड़ित से 8.8 लाख रुपये ले लिए थे. रुपये लेने के बावजूद पीड़ित के बेटे की नौकरी नहीं लगी. जिसके बाद सभापति सिंह को लगा की वह ठगी के शिकार हो गए है. वहीं, पीड़ित ठगी की शिकायत लेकर दानापुर थाना पहुंचा. जहां एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस राज कुमार की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को दानापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राज कुमारदानापुर इलाके में घूम रहा है. ऐसे में पुलिस तुरंत टीम के साथ वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
"आरोपित के आधार कार्ड पर नाम सुनील कुमार सिंह है. उसका स्थाई पता झारखंड है, जबकि वर्तमान पता इन्द्रपस्त कॉलोनी, पूर्वी गोला रोड, दानापुर है. हालाकि राज कुमार मूलरूप से छपरा के कोपा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सीआरपीएफ में सिपाही था. वर्ष 1997 में उसने नौकरी छोड़ दी थी. उससे पूछताछ कर अन्य मामले में उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है."- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष.
इसे भी पढ़े- दारोगा बहाली प्रक्रिया में धांधली का आरोप- सीबीआई जांच की मांग