पटना सिटी :पुलिस ने हर रोज घट रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चला रखा है. वहीं, पुलिस के मुखबिर भी सक्रिय है. इसी क्रम में पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हथियार के बल पर राहगीरों को अपना शिकार बनाता है, जो इस समय महात्मा गांधी सेतु पर घूम रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंच युवक को धर दबोचा.
पटना में मुखबिर एक्टिव, गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ एक गिरफ्तार - bihar police at work
पटना पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. सूचना मिली थी कि युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...
पुलिस ने अपराधी युवक के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किये. सूचना मिली थी किआलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्तिथ महात्मा गांधी सेतु पर हथियार के साथ युवक मौजूद है. इसके बाद ये गिरफ्तारी की गई. युवक की पहचान गुड़ की मंडी निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
पुलिसिया कार्रवाई के बाद प्रदीप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. ऐसी जानकारी मिली है कि वो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. कहा ये भी जा रहा है कि युवक राहगीरों को हथियार के बल पर लूट लेता था.