बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना:ट्रक लूटकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद - patanjali goods recovered

पटना पुलिस ने ट्रक लूटकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही निशानदेही पर लूट के सामान को जब्त किया है.

बरामद सामान
बरामद सामान

By

Published : Jan 10, 2021, 12:32 PM IST

पटनाः गुजरात से कोलकाता के लिए पतंजलि का सामान लेकर जा रहे ट्रक लूट मामले में लूट के सामान के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंडारक थाने की पुलिस ने गोपालपुर थाना पुलिस की सहयोग से सरहन गांव में छापेमारी कर सामान को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले मे पूरा सामान बरामद करने का दावा किया है.

लूट का सामान बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लूटे गए सामान को बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि लूट गए सारे सामान को बरामद कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है अगर घटना में और कोई शामिल होगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

बदमाशों लूट लिया था ट्रक
कुछ दिन पूर्व गुजरात से कोलकाता के लिए पतंजलि का सामान लेकर ट्रक रवाना हुई थी. रास्ते में गोपालपुर थाना क्षेत्र से बदमाशों ने ट्रक को गायब कर दिया. इस मामले में गोपालपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. कुछ दिन बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए बदमाशों ने ट्रक से सामान गायब कर ट्रक को नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में छोड़ दिया. जहां से पुलिस ने खाली ट्रक को बरामद किया था. लेकिन ट्रक लूटने वाले आरोपी पुलिस की पहुंच के बाहर थे. जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details