बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग के तेवर पर बोले CM नीतीश, कहा- इसमें कोई खास बात नहीं - चिराग पासवान पर बोले नीतीश कुमार

लोजपा और जदयू के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. दोनों पार्टी की तरफ से एक-दूसरे पर बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोजपा को लेकर पूछे सवाल पर सीएम ने बस इतना कहा कि कोई खास नहीं है.

etv bharat
चिराग पासवान को लेकर पूछे सवाल पर नीतीश ने कहा कोई खास बात नहीं

By

Published : Sep 24, 2020, 7:44 AM IST

पटना: एनडीए में चिराग पासवान को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. जदयू और लोजपा के बीच अभी भी खटास कम नहीं हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय से देर शाम निकलते समय एनडीए में लोजपा को लेकर पूछे सवाल पर सिर्फ इतना ही कहा कि इसमें कोई खास नहीं है. सीएम खुलकर कुछ भी बोलने से बचते दिखे.

लोजपा के कारण एनडीए में संशय
लोजपा के कारण बिहार एनडीए में भी संशय की स्थिति बनी हुई है. लोजपा अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. कहा तो यह भी जा रहा है कि नीतीश कुमार का दबाव है और लोजपा को जदयू बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है. बुधवार को पार्टी कार्यालय से देर शाम निकलते समय चिराग को लेकर पूछे सवाल पर नीतीश खुलकर कुछ भी नहीं बोले. मुख्यमंत्री ने सिर्फ इतना कहा खास बात नहीं है.

चिराग पासवान के सवाल पर नीतीश का जवाब.

लोजपा और जदयू के बीच तनातनी की है स्थिति
यहां यह बताना भी जरूरी है कि लोजपा और जदयू के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ चिराग पासवान बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार पर निशाना भी साथ रहे हैं. इसको लेकर जदयू खेमे में काफी नाराजगी है. जदयू और लोजपा नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी भी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details