पटना:जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 726 लीटर शराब, 37 लीटर ताड़ी और 6 वाहन जब्त किए गए हैं. साथ ही इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. गौरतलब है कि उत्पाद विभाग की टीम ने महात्मा गांधी सेतु, पीपा पुल भद्रघाट, बंका घाट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें...पटना: पंचायत चुनाव में फोर्थ ग्रेड कर्मियों को नहीं बनाया जाएगा प्रजाइडिंग अफसर
गांधी सेतु पर तीन मामले किए गए दर्ज
दरअसल, जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाने और कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु छापेमारी अभियान तेज करने और दोषी पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें...जमुई: वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस टीम पर हमला, SI सहित दो जवान घायल
- पटना के गांधी सेतु से गुजर रहे एक चारपहिया और दो तीनपहिया वाहन जब्त किए गए. इस दौरान 9 लोगों की भी गिरफ्तारी की गई और विदेशी शराब 97 लीटर, चुलाई शराब 50 लीटर जब्त किए गए.
- वहीं, पीपा पुल भद्रघाट पर दो मोटरसाइकिल जब्त किए गए. उत्पाद विभाग द्वारा दो मामला दर्ज हुआ. 16.5 लीटर विदेशी शराब, 35 लीटर ताड़ी की जब्ती हुई है.
- वहीं, बंका घाट में एक मोटरसाइकिल, एक व्यक्ति की गिरफ्तारी, एक मामले दर्ज और 1.8 लीटर विदेशी शराब जब्त हुई है.
- नाला रोड कच्ची दरगाह और स्वाति चौड़ा में चलाए गए अभियान के तहत 560 लीटर चुलाई शराब जब्त, तीन मामले दर्ज और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है.