पटनाः रामनवमी को लेकर राजधानी पटना के मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. वहीं भगवान पर चढ़ाने वाले फूल मालाओं के लिए मंडी भी पूरी तरह तैयार है.
राजधानी के विभिन्न इलाकों में रामनवमी पर हार्डिंग रोड में फूल व्यापारियों ने फूल मालाओं की मंडी लगाई है. रामनवमी के दिन राजधानी में फूलों की मांग को पूरा करने के लिए व्यापारियों ने राज्य के अलग-अलग जिलों से फूल मंगवाए हैं. वहीं पिछले साल की तुलना में इसबार फूल मालाओं के दाम में भी इजाफा हुआ है.