पटना: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में जहां लगभग हर किसी की स्थिति खराब है, तो वहीं इसी कड़ी में कोचिंग संचालकों और शिक्षकों की स्थिति भी काफी खराब हो चली है. दरअसल, पिछले 6 महिनों से सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज बंद पड़े हैं, जिस कारण शिक्षकों को अब भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर शनिवार को पटना के कारगिल चौक पर कोचिंग संचालक और शिक्षकों ने प्रदर्शन कर भिक्षा मांगने का काम किया है.
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने मांगी भिक्षा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने मांगी भिक्षा
आपको बताते चलें कि कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था और इस दौरान लगभग सभी कोचिंग संस्थान भी बंद हो गये थे. वहीं, अब 6 महीने बीतने को हैं और सभी कोचिंग संस्थान अब भी बंद है, जिस कारण कोचिंग संचालक और उसमें पढ़ाने वाले शिक्षक काफी दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं. आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक पटना के कारगिल चौक पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर रोड पर भीख मांगते नजर आए हैं. इस दौरान उनका साफ तौर पर कहाना था कि सरकार हम लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिस कराण हम लोगों की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है.
शिक्षकों पर ध्यान दे सरकार
वहीं, कोचिंग संचालक दिनेश कुमार ने बताया कि लगभग 6 महीने से सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं और बच्चों का आवागमन भी बंद है, जिस कारण हम लोग काफी समस्या झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तो खाने के भी लाले पड़ने लगे है, तो वहीं दूसरी ओर संचालक संजय कुमार ने बताया कि सरकार को शिक्षकों पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब हम लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है, जिसके कारण हम लोग आज पटना की सड़कों पर भिक्षा मांग रहे हैं.