बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में जो हुआ वो निंदनीय: नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि संविधान में सभी का अपने बात रखने का अधिकार है विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन जो कुछ भी उस दिन हुआ वह काफिर ही निंदनीय है इसलिए उस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है.

patna
लाल किले पर झंडा लगाने की निंदा

By

Published : Jan 30, 2021, 1:16 PM IST

पटना: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा दिल्ली के लाल किले पर झंडा लगाने की निंदा हर कोई कर रहा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना की निंदा की है. नीतीश कुमार ने कहा कि संविधान में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन इस तरह अपना विरोध जताना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें...राकेश टिकैत का आरोप- ट्रैक्टर रैली हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार

सीएम नीतीश ने कहा हमारे संविधान में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है लेकिन अपनी बात रखने का अधिकार का मतलब यह नहीं है कि आप ऐसी बात करें जो देश हित में ना हो. इसलिए लाल किले पर उस दिन जो कुछ भी हुआ. वह बहुत ही दुखद है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है.

लाल किले पर झंडा लगाने की निंदा

ये भी पढ़ें...तिरंगे का अपमान कराने वालों के साथ नहीं बिहार, फ्लॉप होगी मानव श्रृंखला : सुशील मोदी

बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली दिल्ली के लाल किले के पास पहुंचकर काफी उत्पात मचाया थी. उपद्रवियों ने तिरंगे के सामने लाल किले पर अपना पताका फहरा दिया. जिसको लेकर हर कोई निंदा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details