पटना: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर रेलवे पुलिस ने लिया शपथ - अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस ताजा समाचार
पटना जिले में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशा मुक्त करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान बाढ़ और बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में उपस्थित सभी रेलवे पुलिसकर्मियों ने शपथ ग्रहण किया और साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करने की बात कही.
![पटना: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर रेलवे पुलिस ने लिया शपथ railway police take oath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:06:52:1593185812-bh-pat-barh-01-rail-station-rauting-bh10038-26062020193009-2606f-1593180009-378.jpg)
शपथ ग्रहण करते हुए लोग
पटना: बख्तियारपुर रेल पुलिस ने नशेड़ियों और नशा से प्रभावित समाज के हित में एक ठोस कदम उठाया है. इसके अंतर्गत बाढ़ और बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. इस अभियान का नेतृत्व रेल डीएसपी भगवान प्रसाद गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति समाजिक अपराधों जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसको देखते हुए आज समाज के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया गया.