बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हारेगा कोरोना : ताली-थाली के बाद 5 अप्रैल को PM मोदी ने की लोगों से दीप जलाने की अपील - pm modi appealed to the people to light the lamp

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जो अपील की है, उसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि तबलीगी मरकज के व्यवहार के चलते कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव

By

Published : Apr 3, 2020, 1:53 PM IST

पटना : कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की है. पीएम ने कहा है कि दीप जलाकर लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करें. बिहार बीजेपी ने पीएम के फैसले का स्वागत किया है.

लोग दीप जलाकर एकजुटता दिखाएं
देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 130 करोड़ जनता से सहयोग मांगा है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 5 अप्रैल को लोग दीप जलाकर इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाएं. प्रधानमंत्री की इस अपील का बिहार बीजेपी ने स्वागत किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

तबलीगी जमात ने कोरोना की लड़ाई को किया कमजोर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जो अपील की है, उसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी निराशावादी हैं, इसलिए वे नकारात्मक बातें करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के रवैये के चलते को कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details