पटना: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने आज शुक्रवार को जमकर नीतीश सरकार पर निशाना ( Samrat Chaudhary targeted Nitish Kumar) साधा. उन्होंने कहा कि छपरा में जिस तरह की घटना हुई है उससे लगता है कि बिहार में जंगलराज आ गया है. प्रशासन ने 10 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है. बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है उसे लालू यादव सिंगापुर से बैठकर चला रहे हैं. यही कारण है कि जो दोषी हैं उस पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःChapra Mob Lynching: मुबारकपुर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में, लगातार गश्ती कर रही पुलिस
पीड़ित परिवार से मिलने छपरा जाएंगेः सम्राट चौधरी ने कहा कि लगातार बिहार में हत्याओं के दौर जारी है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के जो हालात हैं उसको अगर आप गौर से देखिए 1 सप्ताह में 15 से ज्यादा हत्याएं हो गई हैं, लेकिन कहीं भी कोई कार्रवाई सरकार नहीं कर रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमें छपरा जाना है और जिला प्रशासन बार-बार कह रहा है कि सिर्फ दो-तीन लोगों के साथ ही आप छपरा में प्रवेश कर सकते हैं. सुशासन अगर हमें मात्र दो तीन लोगों से छपरा में घटनास्थल पर जाने की अनुमति दे रहा है तो पूरी तरह से गलत है. हम एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां पर जाएंगे और वहां के लोगों से मिलेंगे. पीड़ित परिवार के लोगों से मिलेंगे घटना की जानकारी लेंगे.