पटना: ओमीक्रोन वैरिएंट की IGIMS में जिनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing In IGIMS) शुरू हो चुकी है. पटना आईजीआईएमएस स्थित लैब में 32 सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 27 लोग संक्रमित (Omicron Case Increased In Bihar ) पाए गए हैं. बता दें कि लैब में की गई यह पहली जांच है, जिसमें 85 फीसदी मरीजों के सैंपल जांच में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- Omicron In Bihar: पटना IGIMS के 32 सैंपलों में 25 संक्रमित मिले, 85 फीसदी मामले में इस वैरिएंट की आशंका
आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पहले 32 सैंपल में 27 सैंपल ओमीक्रोन (Omicron In Bihar) के पाए गए हैं. चार सैंपल डेल्डा वैरिएंट के हैं, जबकि एक सैंपल किसी दूसरे वैरिएंट का है. यानी कि बिहार में जितने भी संक्रमण के मामले अभी आ रहे हैं, वे ओमीक्रोन के ही हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सैंपल जमा होते जाएंगे, वैसे जांच होती रहेगी. उन्होंने कहा कि एक बार में 96 सैंपल का जांच होता है. यह महंगा जरूर है लेकिन महंगाई जांच में बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि कि सभी जिलों के मरीजों की जेनोम सिक्वेंसिंग होनी चाहिए जिससे यह पता चल पाए कि ओमीक्रोन संक्रमण किस तरह से फैल रहा है.