पटना के गांधी मैदान में ओम प्रकाश राजभर पटनाः बिहार के पटना गांधी मैदान में सुभासपा की पहली चुनावी रैली आयोजित हुई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. यूपी विधानसभा में 6 सीट वाली पार्टी अब बिहार में भी चुनाव लड़ने के मूड में है. सुभासपा (Suhaldev Bharatiya Samata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2025 में लालू-नीतीश के खिलाफ 10 विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचने का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःOm Prakash Rajbhar : ओमप्रकाश राजभर की राजनीति का बिहार लोकसभा चुनाव पर क्या असर होगा? जानिए फ्यूचर प्लान
भाड़े की भीड़ के सवाल पर जबावः कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने सबसे पहले बिहार के पत्रकारों के सवाल का जवाब दिए. राजभर ने कहा कि 'पत्रकार भाईयों को शंका है कि मैंने भाड़े की भीड़ तो नहीं जुटाई है'. राजभर ने मंच से रैली में आए लोगों से कहा कि 'जो भी अपने खर्चे पर आए हैं, वे हाथ उठाएं. इस दौरान रैली में शामिल आधे से अधिक लोगों ने हाथ उठाए. यानि राजभर बिहार के अन्य राजनीतिक पार्टियों को अपनी शक्ति दिखाना शुरू कर दिए हैं.
संगठन को मजबूत करने का ऐलानः इस दौरान राजभर ने कहा कि 'जितने भी रैली में लोग आए हैं, सभी हमारे लोग हैं और अपने खर्चे पर आए हैं. निश्चित तौर पर बिहार में भी हमारी पार्टी का संगठन है. सभी जिलों के लोग यहां पर आने का काम किए हैं'. उन्होंने कहा कि बिहार में भी हमारी पार्टी इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और उसको लेकर लगातार संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.
पटना के गांधी मैदान में सुभासपा के कार्यकर्ता व लोगों की भीड़ 'विधानसभा चुनाव में 10 सीट जीतेंगे' : रैली को संबोधित करते हुए प्रकाश राजभर ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'लालू-नीतीश जातिवाद कर बिहार में फिर से सत्ता में आना चाहते हैं.' राजभर ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में 10 सीट पर कब्जा करेंगे. इसके बाद से बिहार में सियासत शुरू हो गई है. राजभर की धमक दिल्ली तक पहुंच गई है. राजभर ने रैली में सपा के अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.
ओबीसी वोटर पर राजभर की नजरः बिहार में जातिगत जनगणना रिपोर्ट पर राजभर ने कहा कि यह रिपोर्ट 90% गलत है. जिस जाति को दिखाना चाहिए, उसे दिखाया ही नहीं गया है. रैली से पहले राजभर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए भी दावा किया कि बिहार में उनकी जाति के 1 लाख से लेकर 3 लाख वोटर हैं. इन्हीं वोटर के सहारे राजभर ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बिहार में OBC की बात करें तो 27.13 % वोटर हैं. शायद राजभर की नजर इन्ही वोटर पर है.
क्या है सुभासपाः सुभासपा यानि सुहलदेव भारतीय समता पार्टी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रिय पार्टी है. ओम प्रकाश राजभर इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसका गठन 2022 में ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में हुआ. सुभासपा का साल 2017 से 2019 तक एनडीए से गठबंधन था. 2020 में बिहार की पार्टी GDSF (ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट) जो 2021 में भंग हो गई, जिसके नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं, इसके साथ भी गठबंधन रहा. फिर 2021-22 में सपा के साथ और फिर वर्तमान में एनडीए के साथ है.
उत्तर प्रदेश में सुभासपा की शक्तिः राजनीतिक शक्ति की बात करें तो वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने 6 विधायकों के साथ एनडीए से गंठबंधन कर सरकार में है. 2014 की लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी से जीत सुनिश्चित करने में अपनी जाति के साथ तालमेल बैठायी, हालांकि इस चुनाव में पार्टी को एक सीट भी नहीं मिली. 2012 के विधानसभा में भी जीत नहीं मिली थी, लेकिन साल 2017 में अपने 4 विधायकों के साथ सुभासपा विधानसभा पहुंच गई. इस कार्यकाल में राजभर मंत्रीमंडल में भी शामिल रहे.