पटना: राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिस पर सवार एक अधेड़ महिला और उसका पुत्र सड़क पर पर गिर पड़ा. इस दौरान महिला ट्रक के नीचे आ गई. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो (Old Woman died in road Accident) गई. वहीं महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वह दानापुर से अपने बेटा के साथ बाइक से डॉक्टर से दिखाने जा रही थी. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें:रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत
ट्रक में तोड़फोड़: इसके बादआक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए चालक को बंधक बना पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस चालक को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे लेकर पास्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. शव की पहचान नेऊरा थाना क्षेत्र के श्रृजनपुर निवासी महेन्द्र पासवान की 60 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर शिवाला मुशहरी के पास की है. मृतक के परिजनों के अनुसार वह अपने पुत्र सन्नी कुमार के साथ बाइक से पाटलीपुत्रा अस्पताल में इलाज कराने जा रही थी. तभी शिवाला मुशहरी के पास पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रही लोडेड ट्रक ने धक्का मार दिया.