पटना: पुस्तक मेला ने अपनी यादों को सहेजने के लिए इस वर्ष गांधी मैदान के मेला परिसर में एक अनूठा प्रयास किया है. मेला टीम की ओर से एंट्री गेट से लेकर परिसर के अंदर स्थित प्रत्येक पोल पर एक-एक फ्लैक्स टांगी हुई है. इसमें 1985 से लेकर अब तक के लगे मेले के बारे में विभिन्न रोचक जानकारियां है. इसमें भी अधिकतर न्यूज आर्टिकल और मेला में घूमने आए फेमस पर्सनालिटी की विजिटर बुक में लिखी गई बातों का ही जिक्र है.
बच्चों के लिए बनाया गया फन जोन
इसके अलावा मेला परिसर में नन्हे बच्चों के लिए फन जोन भी बनाया गया है. इस जोन में बच्चे खूब मस्ती करते दिखे. साथ ही उनके पेरेंट्स अपने बच्चे-बच्चियों का खासा ख्याल करते दिखे. वहीं, पुस्तक मेला के प्रशासनिक भवन के ठीक सामने, पुस्तक प्रेमियों के लिए एक सेल्फी-प्वाइंट बनाई गई है. यहां पटनावासी खूब सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं. मेला टीम की ओर से बेस्ट सेल्फी अवार्ड के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं.