बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: पोते के साथ घर में सोया था बुजुर्ग, बदमाशों ने गोलियों से भून डाला - saharsa latest news

अपराधियों ने सहरसा में खूनी खेल (Crime In Saharsa) खेला है. एक 77 वर्ष के बुजुर्ग को गोलियों से भून दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में अज्ञात अपराधियों का तांडव
सहरसा में अज्ञात अपराधियों का तांडव

By

Published : Jul 18, 2022, 7:55 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या (Old People Shot Dead In Saharsa) कर दी. जिले के सोनवर्षा (राज) थाना क्षेत्र में घर में अपने पोते के साथ सोये हुए बुजुर्ग को अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है. घटना थाना क्षेत्र के अमृता गांव की है.

ये भी पढ़ें-दानापुर में पूर्व जिला परिषद सदस्य की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका

बुजुर्ग को सिर में गोली मारी: दरअसल सहरसा जिले के अमृता गांव में बीती रात एक बुजुर्ग को अपने घर में पोते के साथ सोये अवस्था में सिर में गोली मार दी. जिससे बुजुर्ग व्यक्ति पीताम्बर ठाकुर (77 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. उसी समय फायरिंग की आवाज सुनकर घर में सोये हुए लोग जागे और जब वहां जाकर देखा तो बुजुर्ग के सिर में गोली लगी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढे़ं-बेगूसराय में JAP कार्यकर्ता की हत्या, 5 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details