बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : घर में घुसकर प्रेमी के पिता को मारी 6 गोली, मौत - फायरिंग

हत्यारे ने बुजुर्ग को एक के बाद एक 6 गोलियां मारीं. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई

विलाप करते परिजन

By

Published : Jun 18, 2019, 10:35 AM IST

पटनाःमोकामा टाल इलाके में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना घोसवारी थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव की है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर में धुसकर मारी गोली
घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में हीरा टोला निवासी जगदीश पंडित नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उन्हें 6 गोलियां मारी. घटना को लेकर पीड़ित परिवार कुछ भी स्पष्ट बोलने से कतरा रहा है. हालांकि सूत्रों की मानें तो प्रेम-प्रसंग को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

गांव के लोग और विलाप करते परिजन

बुजुर्ग को 6 गोलियां मारी गईं
आरोप है कि जगदीश पंडित के एक बेटे का प्रेम गांव के ही लड़की से चल रहा था. इसी से लड़की के पिता ने अपने सहयोगियों के साथ घर में घुसकर जगदीश पंडित को गोलियों से भून डाला. उन्हें एक के बाद एक 6 गोलियां मारी गईं. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची घोसवारी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details