पटना: राजधानी पटना सटे बिक्रम थाना से महज कुछ ही दूरी पर भीड़-भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग से पैसे से भरा बैग लूट लिया. बुजुर्ग बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे. इस घटना की शिकायत बुजुर्ग ने स्थानीय बिक्रम थाना को दी है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बाजार में लगे तमाम सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है.
पटना: बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे बुजुर्ग से दिनदहाड़े लूट, घटना CCTV में कैद - बुजुर्ग से दिनदहाड़े लूट
बिक्रम थाना से महज कुछ ही दूरी पर भीड़-भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग से पैसे से भरा बैग लूट लिया.
दरअसल, बिक्रम थाना क्षेत्र के हरपुरा निवासी मधेश्वर शर्मा अपने भतीजे के साथ विक्रम बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया आए थे. जहां उन्होंने खाते से 25 हज़ार रुपए की निकासी की. फिर पैसे बैग में रख कर बाहर निकले. वहीं सड़क पार करने के बाद अपने भतीजे के इंतजार के लिए वह एक दुकान के पास खड़े हो गए. इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया. अपराधी पालीगंज की तरफ फरार हो गए.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस
वहीं पीड़ित मधेश्वर शर्मा ने कहा कि उनके बैग में 25 हज़ार नकद के साथ साथ बैंक का पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे. वहीं उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बिक्रम थाने में पैसे छीनने को लेकर मामला दर्ज कराया है. वहीं बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने कहा कि पुलिस अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. सीसीटीव फुटेज के आधार पर फरार बाइक सवार अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.