बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बारात गए अधेड़ की मौत, 6 लोगों पर हत्या का आरोप

पटना में बारात में गए एक अधेड़ की मौत के बाद परिजनों ने 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

patna
अधेड़ की मौत

By

Published : Mar 3, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 8:03 AM IST

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के पिलाचक गांव से बिहटा थाना के सियारमपुर टोला गांव में बारात गए एक अधेड़ की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दी. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

6 लोगों पर हत्या का आरोप
मृतक राकेश के बड़े भाई नयन यादव ने बताया कि पिलाचक के रामानन्द यादव के पुत्र विजय यादव की शादी के लिए बारात बस बिहटा थाना के सियारामपुर टोला गया था. इसी बस में मेरा भाई राकेश भी बैठा था. उन्होंने बताया कि बारात रात में वापस लौटी, लेकिन मेरा भाई नहीं आया. जिसके बाद हमने खोजबीन की तो बस में उसका शव बरामद हुआ. वहीं, मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का 6 लोगों पर आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बिसरा जांच के लिए सैम्पल भेजा गया
डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया की शव को दुल्हिन बाजार पुलिस लाई थी. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद सेम्पल को बिसरा जांच कराने के लिए पटना लेबोरेटरी भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या कैसे हुई है?

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
एसआई अरुण कुमार पांडेय ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पिलाचक गांव जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज गया. उन्होंने बताया कि परिजन की शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details