छपरा:बिहार के सारणमें स्कार्पियों और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक (Old man died in road accident in Chapra) बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर मैंकी गांव के समीप की है. जहां एक स्कार्पियों ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके चपेट में आने से एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गोपालपुर, भेल्डी निवासी 61 वर्षीय पुण्यदेव राय के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Road Accident in chapra: दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, ड्राइवर और खलासी बुरी तरह से घायल
स्कार्पियों और बाइक में टक्कर:इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति छपरा की और से तेज रफ्तार में आ रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से जोरदार टक्कर हो गई. जिसके चपेट में आने से मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान गोपालपुर, भेल्डी निवासी 61 वर्षीय पुण्यदेव राय के रूप में हुई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति की पहचान की और उसके घर वालों को खबर दी गई.
परिजन पहुंचे सदर अस्पताल: घटना की जानकारी पाकर घरवालों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. हादसे की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. इससे पहले स्कार्पियों चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सारण के गरखा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा के सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है.