बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत - road accident in patna

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है.

अगमकुआं थाना पटना
अगमकुआं थाना पटना

By

Published : Sep 24, 2021, 2:09 AM IST

पटना:बिहार (Bihar) कीराजधानी पटना (Patna) में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी. इस घटना में वृद्ध की मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार पुरानी बाईपास के पास धनकी मोड़ की है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

ये भी पढ़ें:मामूली विवाद में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशितों ने शव के साथ थाना घेरा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय के रिटायर्ड कर्मचारी चन्द्रशेखर प्रसाद सिन्हा अपने बेटी के घर जा रहे थे. इसी दौरान धनकी मोड़ के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में वे गंभीर रुप से जख्मी हो गये. लोगों ने उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद वृद्ध के परिवार में कोहराम मच गया.

देखें ये वीडियो

इधर पिकअप वैन की टक्कर से वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वैन को जब्त कर गाड़ी के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर वृद्ध की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:गया में दर्दनाक सड़क हादसा, मां और उसके दो मासूमों को रौंदकर निकला कंटेनर, मौत

ये भी पढ़ें:छात्रा का घर के बाहर फेंका मिला शव, परिजनों ने बॉयफ्रेंड पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details