पटनाःराजधानी पटना में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत(Old Man Died In Road Accident In Patna) हो गई. जानीपुर थाना क्षेत्र (Janipur Police Station Area) के धूपारचक इलाके की है. ग्रामीणों ने बताया कि धूपारचक में बेलगाम बच्चों से भरी स्कूली वैन वृद्ध को कुचलते हुए खाई में जा गिरी. हादसे में जहां वृद्ध की मौत की मौत हो गई. वहीं बच्चे बाल बाल बचे गये. हादसे के समय मैजिक में एक दर्जन के करीब बच्चे सवार थे. घटना के बाद मैजिक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार
"हादसे के बाद गांव के लोगों ने किसी तरह स्कूल वैन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये पटना एम्स भेज दिया गया है. मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - गुलाम नवी, एसआई, जानीपुर
बच्चों को गाड़ी में छोड़कर चालक फरारःबताया जा रहा है कि गौनपूरा गांव के एक निजी स्कूल का स्कूली वैन है. वैन चालक ने सड़क पार कर रहे 56 वर्षीय अशोक राय को कुचल दिया. इसके बाद वह तेडी से वाहन लेकर भाग रहा था. तेजी से भागने के दौरान बच्चों से भड़ी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे चली गई. इसी बीच चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं जानीपुर पुलिस ने बताया की मामला शांत है. किसी तरह कोई हंगामा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया: बस की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत