पटनाःजिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे है. ताजा मामले में पालीगंज थाना क्षेत्र में हाईवा ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
पटनाः सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा - बीडीओ चिरंजीवी पांडेय
पालीगंज थाना क्षेत्र में हाईवा ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-139 जामकर खूब बवाल काटा.
सड़क जामकर हंगामा
मृतक की पहचान मसौढा गांव निवासी बटेश्वर पासवान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह घर से खेत पर काम करने के लिए निकला था. इसी क्रम में सड़क पर हादसा का शिकार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग उग्र हो गए और शव के साथ एनएच-139 को जामकर घंटों हंगामा किया. इस दौरान सड़क पर यातायात बाधित रहा.
बीडीओ ने दिया मुआवजा
सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ चिरंजीवी पांडेय और थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराना चाहा. लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद बीडीओ ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपए का चेक सौंपा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.