बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जारी है रफ्तार का कहर, पिकअप वैन की टक्कर से वृद्ध की मौत - पालीगंज की खबर

बिक्रम थाना क्षेत्र के दनाडा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपैट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद चालक वैन लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 12, 2020, 3:42 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:14 AM IST

पटना(पालीगंज): जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोगों को जान भी गवानी पड़ रही है. ताजा मामले में पिकअप वैन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई.

बिक्रम थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला बिक्रम थाना क्षेत्र के दनाडा गांव का है. जहां लाल बाबू मांझी घर निकलकर सड़क पर आए ही थे कि एक तेज रफ्तार पिकअप वैन उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह सड़क पर बेसुध गिर पड़े. घटना के बाद वैन का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

देखें रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों की मदद से परिजन आनन-फानन में घायल को लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जें में पोस्टमॉर्ट के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन की पहचान करने की कोशिक की जा रही है. उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details