बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत - स्कॉर्पियो चालक ने स्कॉर्पियो ड्राइवर को गिरफ्तार किया

पटना में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ने एक बुजुर्ग कि जान ले ली. तो वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए तो कई लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर

By

Published : Apr 17, 2021, 2:08 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सुबह तेज रफ्तारका कहर देखने को मिला है. घटना पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड के समीप की है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल हुए लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

हादसे में कई लोग घायल
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की जद में आने से एक बुजुर्ग की मौत के साथ-साथ कई लोग इस घटना में घायल हो गए हैं. जिसमें एक बुजुर्ग की इलाज के क्रम में मौत हो गई, तो वहीं इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. इसके साथ ही सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही स्कार्पियो की जद में अन्य कई लोग आए हैं, जिनको हल्की-फुल्की चोटें भी आई हैं.

ये भी पढ़ें-कैमूर: अनियंत्रित कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, महिला समेत तीन घायल

तेज स्कॉर्पियो ने कई लोगों को कुचला
दरसअल तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने पहले तो दो टैम्पो को टक्कर मारी, उसके बाद एक बाइक में टक्कर मारने के बाद संतुलन खोए स्कॉर्पियो ड्राइवर ने भूतनाथ रोड पर जा रहे राहगीरों को चपेट में ले लिया. हालांकि इस घटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की जद में आए मृतक बुजुर्ग की पहचान करने में पुलिस जुटी है. स्कॉर्पियो चला रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल गाड़ी और ड्राइवर दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details