पटना: दिसंबर महीने के पहले सोमवार को सीएम नीतीश ने जनता दरबार (Chief Minister Janta Drabar) में फरियादियों की समस्याओं को सुना. हालांकि जिन फरियादियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए थे वो सीएम नीतीश (Chief Minister Nitish Kumar) के सामने अपनी समस्याओं को नहीं रख पाए. इन्हीं में से एक थे पटना सिटी के बेगमपुर से आए बुजुर्ग दंपति. पीड़ितों ने बताया कि जमीन विवाद में एक एक कर उनके पांच बेटों की हत्या कर दी गई. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम से मुलाकात नहीं हो पाने से इंसाफ की गुहार लेकर पहुंचे बुजुर्गों को काफी मायूसी हुई.
ये भी पढ़ें- जनता दरबार के बाहर रो पड़ी महिला... कहा- 'दबंगों ने जीना मुहाल कर रखा है, गुहार लगाने आई हूं'
पांच बेटों के एक एक कर हत्या के मामले में बुजुर्ग दंपति को अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है. जमीन विवाद में उनके बेटों को बेरहमी से मार डाला गया था. बुजुर्ग ने बताया कि वो सीएम साहब से मिलकर इंसाफ की मांग करने आए थे. लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. बुजुर्ग दंपति पूरे दस्तावेज और पांचों बेटों की फोटो लेकर जनता दरबार के बाहर पहुंचा था. पांच-पांच बेटे होने के बावजूद भी आज ये दंपति बेसहारा खड़ा था.
'एक एक कर हमारे पांच बेटों को मारा है. मेरे साथ अभी तक न्याय नहीं हुआ है. मेरे घर में अभी तक ताला लगा है. मेरी सुनवाई नहीं है. थाने से भगा देता है.'- फरियादी बुजुर्ग