बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत - मनेर खबर

मृतक महिला की पहचान मनेर थाना के दरवेशपुर निवासी मुनारिक साव की 58 साल की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है. महिला सड़क पार कर रही थी तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

Maner police station
मनेर थाना

By

Published : Jan 8, 2021, 10:38 PM IST

पटना: जिले के मनेर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना दरवेशपुर गांव के पास मनेर-दानापुर एनएच 30 के पास घटी.

सड़क पार करते समय हुआ हादसा
मृतक महिला की पहचान मनेर थाना के दरवेशपुर निवासी मुनारिक साव की 58 साल की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है. महिला सड़क पार कर रही थी तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद मनेर थाना मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

"एक वृद्ध महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सूचना मिलने के बाद मनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक महिला के परिजनों की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लिखित आवेदन मिला है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है."-मधुसूदन कुमार, मनेर थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details