पटना:सरकारी योजनाओं (Government Schemes) में किस तरीके से लूट होती है, उसकी बानगी वैशाली जिले में देखने को मिली. जहां तालाब में पानी है ही नहीं, लेकिन जल निकासी के लिए करोड़ों की योजना बन गई है. शिकायत मिलने के बाद पर्यटन मंत्री(Tourism Minister) हरकत में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-बंद हो रहा कांटी और बरौनी बिजली घर? ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया
बिहार में सरकारी योजनाओं में किस तरीके से अधिकारी बंदरबांट कर रहे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है. वैशाली जिले में पोखर से पानी निकालकर नहर में डालने के नाम पर 9 करोड़ की योजना बन गई, जबकि पोखर में पानी ही नहीं था. अधिकारियों के गड़बड़झाला की शिकायत पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad) के पास पहुंची. नारायण प्रसाद ने स्थल का निरीक्षण किया, तो चौका देने वाले तथ्य सामने आए.