पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर कार्रवाई का असर बाढ़ में स्थित एनटीपीसी में भी देखने को मिल रहा है. यहां अब तक लगभग 50 अधिकारियों का तबादला ताबड़तोड़ किया जा चुका है. इसको लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
मामला राजधानी से 60 किमी दूर बाढ़ में स्थित एनटीपीसी का है. बताया जा रहा है कि एनटीपीसी में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. यहां पिछले दो महीनों में लगभग 50 अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है. इस तबादले के पीछे, ऊपर बैठे लोगों का हाथ बताया जा रहा है.
बाढ़ में स्थित एनटीपीसी में तबादले पर एक रिपोर्ट ललन सिंह ने दिया था बयान
इसके साथ ही एनटीपीसी में लोग दो खेमों में बंट गए हैं. यहां लोगों का खेमा बदलने का भी दौर शुरू हो गया है. वहीं, यहां हो रहे बदलाव के पीछे लोग जदयू सांसद ललन सिंह को भी मान रहे हैं. उन्होंने कहा था कि एनटीपीसी से भूत भगा देंगे.
विधायक के घर से मिला था AK-47
बता दें कि बिहार के मोकामा से निर्दलीय चुनाव जीते बाहुबली विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में हैं. घर से एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में पुलिस उनके घर पर दबिश दी तो वो फरार हो गए थे. बाद में दिल्ली के साकेत कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया.