बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः नए मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए कई सरकारी अधिकारी

पिछले 5 दिनों में जुर्माने के तौर पर भारी-भरकम राशि बिहार सरकार ने वसूल की है. हालांकि अधिकारी नियम तोड़ने के बाद इस तरह के जुर्माने से बच निकलते हैं.​​​​​​​

बिना सीट बेल्ट के अधिकारी

By

Published : Sep 6, 2019, 2:52 PM IST

पटना:नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अधिकांश लोग गाड़ी में सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कई सरकारी बाबूओं के साथ काम करने वाले लोग इस नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला राजधानी के सचिवालय गेट पर, जहां एक तरफ सभी चालक नियमों का पालन कर सीट बेल्ट लगाए हुए थे. वहीं, दूसरी तरफ गाड़ी के अंदर बैठे प्रधान सचिव और सहकर्मी नए मोटर व्हीकल के नियमों को तोड़ते दिखे.

चलान काटती ट्रैफिक पुलिस

कैमरे में कैद हुई तस्वीर
ईटीवी भारत की टीम मुख्य सचिवालय में नया मोटर व्हीकल एक्ट की स्थिति का जायजा लेने पहुंची. तभी देखा गया कि प्रधान सचिव और सचिव के बॉडीगार्ड सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. नियम तोड़ने वाली उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गयी. वहीं, इस बारे में जब अधिकारियों से पूछा गया तो वो कुछ भी बोलने से बचते दिखे.

नया मोटर व्हीकल एक्ट नियमों को तोड़ते दिखे सरकारी अधिकारी

नियम तोड़ रहे अधिकारी
1 सितंबर से ही नया मोटर व्हीकल एक्ट कानून लागू है. राज्य की सड़कों पर वाहन चलाने वालें नियमों का पूरा पालन करने की कोशिश में जुटे हैं. पिछले 5 दिनों में जुर्माने के तौर पर भारी-भरकम राशि बिहार सरकार ने वसूल की है. हालांकि अधिकारी नियम तोड़ने के बाद इस तरह के जुर्माने से बच निकलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details