बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने राजधानी में की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार - सीसीटीवी के आधार पर छापेमारी

राजधानी के पौश इलाके में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े चार राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई और मौके से भाग निकले. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर प्लाजा का है.

बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार पर किया फायरिंग

By

Published : Oct 17, 2019, 5:20 PM IST

पटना: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. राजधानी के पौश इलाके में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े चार राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई और मौके से भाग निकले. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर प्लाजा की है. जहां अपराधियों ने दुकान के बाहर चार राउंड फायरिंग कर सनसनी फैल दी है हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

क्या है मामला?
बता दें कि फायरिंग में दुकान मालिक बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर प्लाजा में नौशाद और सोनू की कपड़े की दुकान है. सोनू का नौशाद पर करीब डेढ़ लाख रुपए बकाया है. बुधवार को सोनू के बकाया मांगने पर नौशाद और सोनू में कहासुनी भी हो गई थी.

बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार पर की फायरिंग

पुलिस CCTV के आधार पर कर रही है जांच
वहीं, घटना के शिकार दुकानदार ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार दो अपराधी भुवनेश्वर प्लाजा पहुंचे. एक बदमाश गेट के अंदर आया और दुकान पर फायरिंग की. गोली शटर से टकराई और कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद बदमाश ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की और मौके से भाग निकला. मामले में नौशाद ने सोनू और उसकी पत्नी के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को तलाशने में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किये हैं.

घटना की जानकारी देता दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details