बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Odisha Train Accident : बिहार के यात्रियों को मदद पहुंचाने अधिकारियों की टीम जायेगी बालासोर, CM नीतीश का निर्देश - ईटीवी भारत बिहार

ओडिशा में हुए रेल हादसे में बिहार के भी कई लोग घायल हुए हैं. ऐसे लोगों को सुरक्षित किस प्रकार घर तक पहुंचाया जाए इसको लेकर सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अधिकारियों की टीम बालासोर जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Nitish Etv Bharat
Nitish Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 9:44 PM IST

पटना : ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई है. इसमें बिहार के भी कई यात्री घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है. इस बाबत बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है. जो ओडिशा सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरीय अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम गठित की गयी है.

ये भी पढ़ें - Odisha Train Tragedy: 'घर में खाने को रुपए नहीं और एंबुलेंस वाले शव लाने के लिए मांग रहे 45 हजार'

कौन अधिकारी टीम में हैं शामिल :बालासोर जाने वाली टीम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं श्रम संसाधन विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ कुमार आशीष आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट शहरयार शामिल हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा इसका अनुश्रवण किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस हादसे से संबंधित आवश्यक सूचना एकत्रित करने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 06122294204 205 तथा 7070290170 जारी किया गया है.

40 यात्रियों को लाया जा रहा है : इस भीषण रेल दुर्घटना में सुरक्षित बचे बिहार के राज्य के यात्रियों को वापस लाने की कार्रवाई बिहार सरकार द्वारा शुरू कर दी गयी है. इस क्रम में प्रथम बैच में राज्य के 40 यात्रियों को बस के द्वारा बिहार वापस लाया जा रहा है. जिसमें अररिया के 24 किशनगंज और सीतामढ़ी के दो दो दरभंगा के 9 एवं समस्तीपुर के 3 यात्री शामिल हैं.

ओडिशा में ट्रेन हादसा : बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसा हुआ. जिसमें तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं. अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है, यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. 900 से अधिक घायल हैं. कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा-बेंगलुरु एक्स्प्रेस आपस में भिड़ गईं. इससे पहले उसी ट्रैक पर मालगाड़ी डिरेल हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details