भुवनेश्वर/पटना:ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing of Odisha Police) ने एक पोंजी योजना कंपनी (ponzi scheme company) के मालिक को गिरफ्तार किया है जो कि एक डिजिटल कंपनी की आड़ मेंचल रही थी. ईओडब्ल्यू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वृन्दावन से चल रही इस कंपनी ने निवेश पर मुनाफा कमाने का लालच देकर ओडिशा के कई लोगों को ठगा.
ये भी पढ़ें: पटना से धरा गया ₹17 करोड़ की जालसाजी का आरोपी
राशि दोगुनी होने का झांसा:बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी और डिजिटल रिवोल्यूशन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड नामक कंपनी के मालिक प्रिंस कुमार पर लोगों को एक साल के भीतर निवेश की राशि दोगुनी होने का झांसा देने का आरोप है जबकि कंपनी कोई वास्तविक व्यवसाय नहीं कर रही थी कि वह निवेश से अधिक रकम लौटा सके.कंपनी के मालिक प्रिंस कुमार को मथुरा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया गया और उसे यहां मुकदमे की कार्रवाई के लिए लाया जा रहा है. एजेंसी ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आपराधिक धोखाधड़ी, ठगी, जालसाजी और आईटी कानून तथा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.