बिहार

bihar

ETV Bharat / state

35 हजार घूस लेते ओबरा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार - 35000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

निगरानी विभाग ने औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को 35000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अंगेश पासवान के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 27, 2020, 2:06 PM IST

पटना: निगरानी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. अंगेश पासवान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ओबरा जिला औरंगाबाद को 35000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय की टीम के द्वारा ये कार्रवाई की गई है. आज निगरानी थाना कांड संख्या 028/2020 के अंगेश पासवान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को घूस लेते इनके कार्यालय भवन के द्वार के पास से रंगे हाथ पकड़ा गया.

9 अक्टूबर को दर्ज हुई थी शिकायत
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बताया कि परिवादी अनिल कुमार पिता स्वर्गीय रामाधार सिंह ओबरा व्यापार मंडल औरंगाबाद द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 9 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी अंकेश पासवान द्वारा औरंगाबाद राइस मिल का भुगतान करने हेतु चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए 40000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है.

घूस लेते गिरफ्तार
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में 35000 रूपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण प्राप्त किया गया. आरोप सही पाए जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए अनुसंधानकर्ता सर्वेश कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया. इनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अवधेश पासवान को 35000 रूपये के साथ उनके कार्यालय भवन से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय निगरानी में उपस्थित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details