बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेऊर जेल में आपत्तिजनक सामान फेंकने का सिलसिला जारी, अब तक 58 FIR दर्ज - बेऊर जेल के बाहर आपत्तिजनक सामान

पटना में बेऊर जेल की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहा है. पास के मकानों से आपत्तिजनक सामान फेंकने के मामले में अब तक 58 मामले दर्ज किए गए हैं.

बेऊर जेल
बेऊर जेल

By

Published : Jun 24, 2021, 5:53 PM IST

पटना :बेऊर जेल(Beur Jail) की सुरक्षा में सेंधमारी लगातार जारी है. जेल के आसपास बने मकानों से स्मैक, गांजा, शराब, खैनी, सिगरेट, मोबाइल, चार्जर और सिम फेंके जाने की घटना लगातार सामने आ रही है. प्रशासन के मुताबिक अब तक 58 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

आपत्तिजनक सामान फेंकने में 58 मामले दर्ज
बेऊर थाना (Beur Police Station)के एसएचओ प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार (Amit Kumar) ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से अब तक 58 आवेदन दिए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि दक्षिण और पश्चिम की तरफ से आपत्तिजनक सामने फेंके जा रहे हैं. फिलहाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास सीसीटीवी लगाने के गृह विभाग (Home department) को पत्र लिखा गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बेऊर जेल के नजदीक 40 घरों पर बुलडोजर चलाने को तैयार निगम, ऑर्डर का है इंतजार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन महीनों में अब तक स्मैक और गांजा के लगभग 43 पैकेट, शराब की 3 बोतल रोज, लगभग 10 मोबाइल, 5 कार्ड रीडर, तीन मेमोरी कार्ड और 3 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

40 मकानों को किया गया चिह्नित
बता दें कि जेल प्रशासन ने उन 40 मकानों को चिन्हित किया है, जो जेल के अगल-बगल में हैं. दरअसल, हाल में ही बेऊर जेल के आसपास कई इमारतों का निर्माण हुआ है. जेल की बाउंड्री से सटी ऊंची इमारतों के निर्माण पर पाबंदी है. इसके बावजूद निर्माण किया गया है. जिससे अब जेल की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा लगा है.

ये भी पढ़ें- बिहार की कई जेलों में छापेमारी, गांजा, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद

कैदियों के पास से सामान बरामद
जेल प्रशासन का कहना है कि असामाजिक तत्वों के माध्यम से जेल के अंदर कैदियों के लिए कई प्रतिबंधित वस्तुएं पहुंचाई जा सकती हैं. बता दें कि हाल के दिनों में कैदियों के पास से मोबाइल और चार्जर समेत अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ था. जेल प्रशासन का मानना है कि इन इमारतों से ही जेल के अंदर ऐसी चीजें भेजी जा रही हैं. जिसे लेकर जेल प्रशासन अलर्ट है. उन मकानों पर नगर निगम के माध्यम से कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details