पटना:राजधानी पटना में मेयर, उप मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Oath taking Ceremony Of Municipal members In Patna) पटना जिला प्रशासन सभागार में शुक्रवार को आयोजित किया गया था. इस समारोह में पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी के साथ ही पार्षदों ने भी शपथ ली है. इस समारोह के बाद मेयर सीता साहू ने पटना को एक बार फिर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की बात कही है. इसके साथ ही पटना के लोगों को भी स्मार्ट बनाने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत
Bihar Municipal Election : पटना में पार्षदों और मेयर ने ली शपथ, सीता साहू बोलीं- 'स्मार्ट बनेंगे जिलावासी' - Oath Ceremony of Mayor and municipal Members
पटना में नगर निकाय चुनाव में जीतने वाले पार्षद और मेयर ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. यह कार्यक्रम शुक्रवार को जिला सभागार में मनाया गया. इस समारोह के बाद मेयर सीता साहू ने एक बार फिर पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...
मेयर समेत कई पार्षदों ने शपथ लिया:दरअसल पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर के समक्ष मेयर, उप मेयर और पार्षदों ने शुक्रवार को हिंदी भवन सभागार में शपथ लिया है. इस दौरान मौके पर मौजूद मेयर, उप मेयर और पार्षदों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद जीत की विक्ट्री साइन दिखाते हुए अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर काम करने की बातें कही है. इस कार्यक्रम में शपथ लेने के बाद नगर निगम पटना की मेयर ने पटना जिलावासियों को नए साल की शुभकामना के साथ ही आगामी मकर संक्रांति की भी शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें-पटना की चुनी हुई पहली डिप्टी मेयर ने कहा.. 'महिला सुरक्षा पर काम करना मेरी प्राथमिकता'