पटना:बिहार विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित 8 सदस्यों ने आज शपथ ले ली. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आठों सदस्यों को विधान परिषद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. विधान परिषद के उप सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.
बिहार विधान परिषद के लिए नव निर्वाचित 8 सदस्यों नीरज कुमार, नवल यादव, एनके यादव, केदार पांडे, संजय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, मदन मोहन झा और देवेश चंद्र ठाकुर ने विधान परिषद के उपसभागार में आयोजित समारोह में शपथ ली. मदन मोहन झा ने मैथिली में शपथ ली तो, अन्य सभी सदस्यों ने हिंदी में.
समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. दोनों सदनों के सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने एक-एक कर सभी सदस्यों को शपथ दिलायी.