बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोषण पखवाड़ा : जागरुकता के लिए रथ को किया गया रवाना

बिहटा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना विभाग के तहत से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. साथ ही पोषण रथ को भी रवाना किया, जो पूरे पंचायत और प्रखंड में कुपोषण जैसी बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करेगी.

Nutrition
Nutrition

By

Published : Mar 27, 2021, 4:53 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना विभाग के तहत से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बाल विकास परियोजना के प्रखंड पदाधिकारी गुंजन कुमारी, प्रखंड की आंगनवाड़ी सेविका वीणा देवी और रूबी कुमारी ने संयुक्त रुप से किया. सीडीपीओ पदाधिकारी गुंजन कुमारी ने पोषण रथ को भी रवाना किया, जो पूरे पंचायत और प्रखंड में कुपोषण जैसी बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करेगी.

वहीं, इस कार्यक्रम में बिहटा पंचायत की आंगनवाड़ी सेविका और अन्य महिलाएं शामिल हुई. इस पोषण पखवाड़ा में खासकर कुपोषण जैसी बीमारी को लेकर चर्चा की गई और उसके बचाव को लेकर उपाय भी बताए गए. साथ ही गर्भवती महिलाओं को किस तरह से कुपोषण जैसी बीमारी से बचाव हो. उसके उपाय भी बताए गए.

ये भी पढ़ें:VIDEO : जब आरजेडी कार्यकर्ता ही लगाने लगे 'तेज-तेजस्वी मुर्दाबाद' के नारे

सीडीपीओ पदाधिकारी गुंजन कुमारी ने बताया कि आज के समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है. इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. हमें चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने करने के लिए प्रेरित करें।.इसके लिए सही आहार, सही आदतें एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details