बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नर्सिंग पास छात्र-छात्राओं ने BJP ऑफिस के सामने किया विरोध प्रदर्शन, की खाली पदों को भरने की मांग

राजधानी के वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा ऑफिस के सामने नर्सिंग पास छात्र-छात्राओं ने बहाली की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने छात्रों से मुलाकात की और सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Nursing pass students protest
Nursing pass students protest

By

Published : Dec 8, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:28 PM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के सामने मंगलवार को नर्सिंग परीक्षा पास छात्र- छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में आए छात्र-छात्राओं का कहना था कि 2019 में स्टाफ नर्स ग्रेड वन की वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें पूरी तरह से बहाली नहीं की गई. मात्र 5000 अभ्यर्थियों की बहाली के बाद रिक्त पद छोड़ दिए गए. सरकार रिक्त पदों को भरे.

विरोध प्रदर्शन कर रहे विनोद शर्मा ने कहा "सरकार हमलोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है. हम लोग कोर्स करके बैठे हैं, लेकिन वैकेंसी नहीं निकाली जा रही. भर्ती की मांग को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भाजपा से हैं इसलिए हमलोग भाजपा कार्यालय के सामने अपनी मांग लेकर पहुंचे हैं.

देखें रिपोर्ट

नर्सिंग के हजारों पद खाली, हमें नहीं किया जा रहा बहाल
अर्चना झा ने कहा "एक तरफ जहां सरकार स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने की बात कह रही है वहीं नर्सिंग के हजारों पद खाली हैं. हम लोगों को बहाल नहीं किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से आईं शिखा राज ने कहा "हम लोगों ने समय से रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन अभी तक आवेदन नहीं निकाला गया है. इस तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हमलोग आज सड़क पर उतरे हैं.

भाजपा नेताओं ने दिया आश्वासन
पार्टी ऑफिस से निकलकर भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी, इसके बाद छात्र-छात्राएं लौट गए.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details