पटना:भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के सामने मंगलवार को नर्सिंग परीक्षा पास छात्र- छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में आए छात्र-छात्राओं का कहना था कि 2019 में स्टाफ नर्स ग्रेड वन की वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें पूरी तरह से बहाली नहीं की गई. मात्र 5000 अभ्यर्थियों की बहाली के बाद रिक्त पद छोड़ दिए गए. सरकार रिक्त पदों को भरे.
विरोध प्रदर्शन कर रहे विनोद शर्मा ने कहा "सरकार हमलोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है. हम लोग कोर्स करके बैठे हैं, लेकिन वैकेंसी नहीं निकाली जा रही. भर्ती की मांग को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भाजपा से हैं इसलिए हमलोग भाजपा कार्यालय के सामने अपनी मांग लेकर पहुंचे हैं.