बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : छुट्टी की मांग को लेकर पीएमसीएच में नर्सों का हंगामा - nurses demand for leave

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में रविवार को नर्सों ने जमकर हंगामा किया. नर्सों ने आरोप लगाया कि उनकी छुट्टी तो कैंसिल कर दी गई है. वहीं, पीएमसीएच के कई डॉक्टर विभाग के आदेश के बाद भी रविवार को छुट्टी पर हैं. हमारे साथ यहां भेदभाव किया जा रहा है.

पीएमसीएच में हंगामा
पीएमसीएच में हंगामा

By

Published : Mar 21, 2021, 12:56 PM IST

पटना: कोरोना काल में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने कास्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है. कर्मियों की छुट्टी रद्द होने के आदेश की जानकारी मिलते ही पटना पीएमसीएच में नर्सों ने हंगामा शुरू कर दिया. पीएमसीएच में अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर रही नर्सों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग के जारी आदेश के बाद उनकी छुट्टी तो कैंसिल कर दी गई है. वहीं, पीएमसीएच में मौजूद कई डॉक्टर और अधीक्षक स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद भी रविवार को छुट्टी पर हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:गोपालगंज और सारण में सीएम नीतीश, जमींदारी बांध का लेंगे जायजा

साप्ताहिक छुट्टी की मांग
दरअसल, पटना के पीएमसीएच के तृतीत वर्ग की तमाम नर्सों ने अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. नर्सों ने स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालप्रशासन पर आरोप लगाते हुए ये कहा कि कि उन लोगों के प्राकृतिक और साप्ताहिक अवकाश भी बंद कर दिए गए हैं. हालात ये हैं कि महिलाओं के उन मुश्किल दिनों में मिलने वाली छुट्टियों को भी कैंसिल कर दिया गया है जिससे अस्पताल में मौजूद महिला नर्सिंग स्टाफ को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने पहुंचीं पटना पीएमसीएच के नर्सों ने साप्ताहिक छुट्टी की भी मांग की.

ये भी पढ़ें:होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहराव

विभाग ने कैंसिल की छुट्टियां
बता दें कि 2 दिन पहले बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 मरीजों की संख्या को देखते हुए आपात स्थिति में सभी नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां रद्द करने की बात कही थी. स्वास्थ्य विभाग के जारी आदेश के बाद पटना पीएमसीएच में मौजूद नर्सिंग स्टाफ की छुट्टी रद्द होने के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा है. इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या में नर्सों ने पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय का रविवार की सुबह- सुबह घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details