पटना: बिहार में एक बार फिर से कोरोना ने सिर उठाना शुरू कर दिया है. इस बढ़ते रफ्तार के मध्य नजर बिहार सरकार भी तैयारियों में जुट गई है. अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है और जांच में भी तेजी लाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:एनएमसीएच में कोरोना से 3 की मौत
935 नए मामले
बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. राज्य के अंदर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,143 हो गई है. वहीं 5 अप्रैल तक 935 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में बेड़ों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:पटना के मसौढ़ी में एक नए कोरोना मरीज की पहचान, संक्रमितों की संख्या पहुंची 9
13,812 कंटेनमेंट जोन
बिहार में कोविड-19 अस्पताल में खाली बेडों की संख्या 1,806 है. वहीं डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर में खाली बेडों की संख्या 6,240 है. कोविड केयर सेंटर में खाली बेडों की संख्या 8,467 है. अब तक कुल 72,418 लोगों की जांच की जा चुकी है. बताते चलें कि राज्य के अंदर 13,812 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं.