पटनाःबिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह आंकड़ा 14000 के पास पहुंचने जा रहा है. बात अगर राजधानी पटना की करे तो बिहार में सबसे अधिक संक्रमण का असर पटना जिले में ही देखने को मिल रहा है.
यहां सर्वाधिक 1, 485 मरीज कोरोना के मिले हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने 7 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. यह लॉकडाउन आज से शुरू हो गया है और इसका असर भी पटना की सड़कों पर देखने को मिल रहा है.
सड़कों पर घटी गाड़ियों की संख्या
लॉक डाउन अगेन के पहले दिन राजधानी पटना के सड़कों पर पहले के अपेक्षाकृत गाड़ियों की काफी कम संख्या देखने को मिली. बेली रोड पर गोला रोड के पास गाड़ियों की काफी कम संख्या नजर आई. लेकिन इस बार पूर्व के लॉकडाउन से यह भिन्न है कि निजी गाड़ियों के परिचालन पर रोक नहीं है. इस कारण शहर की सड़कों पर निजी वाहन बेधड़क चल रहे हैं.