पटना: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर पर्यटक सूचना केंद्र है. जहां राज्य सरकार के पर्यटन विभाग से जुड़े कर्मी बैठते हैं. पर्यटक सूचना केंद्र का मुख्य काम पर्यटकों को बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी देना है. मगर लॉकडाउन के कारण पटना जंक्शन पर पर्यटकों की सूचना काफी कम हो गई है. ऐसे में पर्यटकों को जानकारी देने के के लिए बैठने वाले कर्मचारी अब पर्यटक सूचना केंद्र में ताला मार नदारद रह रहे हैं.
पटना जंक्शन पर घटी पर्यटकों की संख्या, पर्यटक सूचना केंद्र पर सन्नाटा - patna news in hindi
पटना जंक्शन पर स्थित पर्यटक सूचना केंद्र में पटना और बिहार का टूरिस्ट मैप है. इसके साथ ही यहां सरकार की ओर से पर्यटकों को गाइड करने के लिए पर्यटन से जुड़े चार कर्मियों के बैठने की व्यवस्था है. जो टूरिस्टो को गाइड करते हैं.
देश-विदेश से आते थे पर्यटक
पटना जंक्शन पर स्थित पर्यटक सूचना केंद्र में पटना और बिहार का टूरिस्ट मैप है. इसके साथ ही यहां सरकार की ओर से पर्यटकों को गाइड करने के लिए पर्यटन से जुड़े चार कर्मियों के बैठने की व्यवस्था है. जो टूरिस्टो को गाइड करते हैं. कोरोना के कारण ट्रेनें काफी कम संख्या में चल रही है. ऐसे में पर्यटकों की संख्या ना के बराबर रह गई है. पहले जहां दिनभर में पर्यटक सूचना केंद्र पर दूसरे राज्यों से या विदेशों से काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते थे और जानकारी हासिल करते थे. मगर फिलहाल कई दिनों से पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं.
'रेलवे की ओर से बिहार सरकार को जगह उपलब्ध कराई गई है'
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि से फॉर्म नंबर 1 के बाहर रेलवे की तरफ से बिहार सरकार को एक स्थाई स्थान दिया गया है. जहां पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन सूचना केंद्र बनाया हुआ है. उन्होंने बताया कि जितने भी बाहर की यात्री आते हैं चाहे वह अपने देश के हो या दूसरे देश के अगर उन्हें कहीं जाना होता है तो पर्यटन सूचना केंद्र से जानकारी हासिल कर लेते हैं. बिहार टूरिज्म के कई सारे पंपलेट्स भी यहां रखे रहते हैं. जिसके माध्यम से टूरिस्ट गाइड किया जाता है. पटना के विभिन्न पर्यटन स्थल तक जाने के लिए कौन सा रास्ता सही होगा और यातायात का कौन सा साधन ज्यादा आनंददायक होगा इन सब बातों की भी जानकारी दी जाती है. सामान्य दिनों में पर्यटन सूचना केंद्र काफी अच्छा कार्य करता है और बिहार घूमने आए पर्यटकों से इस केंद्र की पूर्व में काफी तारीफें भी मिल चुकी है.