बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हो जाइये अपडेट! भारत में अब 29 नहीं 28 राज्य हैं, केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या बढ़ी - बिहार न्यूज

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ ही सूबे का दो भागों में विभाजन कर दिया है. इस तरह से अब देश के राज्यों की संख्या घट गई है. वहीं, केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.

जम्मू-कश्मीर से 370 हटा

By

Published : Aug 5, 2019, 4:50 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 4:59 PM IST

पटना/नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्यसभा में एक ऐतिहासिक संकल्प पेश किया, जिसमें अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ ही राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के मुताबिक जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधायिका होगी, जबकि लद्दाख बिना विधानसभा वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा.

भारत का मानचित्र

कश्मीर अब केंद्र शासित राज्य
जम्मू-कश्मीर में अभी तक विधानसभा की 87 सीटें थीं. लेकिन अब राज्य का बंटवारा किया गया है. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होगा.


केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की होगी विधानसभा
अब कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा. यहां विधानसभा का कार्यकाल 6 साल की जगह 5 साल होगा, जैसा कि देश के बाकी राज्यों में है.


लद्दाख चंडीगढ़ जैसा केंद्र शासित प्रदेश
अभी तक जम्मू कश्मीर का हिस्सा रहे लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा. यहां जम्मू-कश्मीर की तरह विधानसभा नहीं होगी. इसका प्रशासन चंडीगढ़ की तरह चलाया जाएगा.


केंद्र शासित राज्यों की संख्या 9
इस तरह से देश में केंद्र शासित राज्यों की संख्या 7 से बढ़कर 9 हो गई है. जबकि राज्यों की संख्या 29 से घटकर 28 रह गई है.


भारत के केंद्र शासित प्रदेश

  1. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
  2. अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
  3. चण्डीगढ़
  4. दादरा और नगर हवेली
  5. दमन और दीव
  6. लक्षद्वीप
  7. पुदुच्चेरी

अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भी केंद्रशासित प्रदेश होंगे.

Last Updated : Aug 5, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details