बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में प्रचंड गर्मी, अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी.. बच्चे ज्यादा - Bihar News

बिहार में हीट वेव का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले पांच दिनों में इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में खगरिया में सर्वाधिक तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला है. आने वाले दिनों में कई जिलों में लू का असर बरकार रहेगा. बढ़ती गर्मी लोगों की तबीयत पर भी पूरा असर डाल रही है. इसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में गर्मी से लोग बीमार
बिहार में गर्मी से लोग बीमार

By

Published : Jun 7, 2023, 1:51 PM IST

बिहार में प्रचंड गर्मी से लोग बीमार

पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित पूरा राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. इस बीच, भीषण गर्मी के कारण स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस कारण अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इन मरीजों में ज्यादातर बच्चें नजर आ रहे हैं.

पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार के 17 जिले लू की चपेट में, अभी और सताएगी गर्मी.. जानें कब दस्तक देगा मानसून

डेढ़ गुना बढ़ी मरीजों की संख्या: पटना के शहरी और ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अप्रैल के अंतिम सप्ताह की तुलना में पिछले एक महीने में मरीजों की संख्या में डेढ़ गुना वृद्धि देखी जा रही है. डॉक्टरों की माने तो फिलहाल अस्पतालों में बुखार, डायरिया, पेट दर्द, लू लगने और तेज बुखार वाले मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की कतार लग रही है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मानें तो मरीज सीधे तो पहुंच ही रहे हैं, रेफर किए गए करीब 30 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं.

बच्चों पर गर्मी की कहर: इधर, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से लेकर सदर अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में शिशु वार्ड पूरी तरह भर गया है. बीमार बच्चों में चमकी बुखार के संदिग्ध के साथ जॉन्डिस, डिहाइड्रेशन और सर्दी-खांसी के पीड़ितों की संख्या बढ़ी है. इधर, पटना बिहटा के ईएसआईएस अस्पताल के चिकित्सक डॉ रमण किशोर ने कहा कि अभी लू की स्थिति बनी हुई है. इस कारण बुखार, खांसी, दस्त, शरीर में पानी की कमी के पीड़ितों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने लोगों से तेज धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है.

''1 माह से लेकर 7 साल के बच्चों के बीमार होने की संख्या अधिक है. एसकेएमसीएच की ओपीडी में रोज मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, मोतिहारी, समस्तीपुर, शिवहर से करीब 300 बच्चे पहुंच रहे हैं. अधिकतर बच्चे जॉन्डिस, डायरिया, उल्टी और सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं. इस साल चमकी बुखार के मरीज तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है.''- डॉ. संजीव कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ, एसकेएमसीएच

इस समय ना करें बाहर जाने की गलती:मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अभी अगले 5 दिनों तक हीटवेव से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव की कंडीशन बनी हुई है. अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों तक 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. 11 जून के बाद प्रदेश के उत्तर पूर्व हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें. धूप में दोपहर 11:00 से 4:00 के बीच बाहर निकलने से परहेज करें. धूप में निकलते समय सर को ढ़ककर चले और घर से प्रचुर मात्रा में पानी पीकर निकले. साथ में अपने साथ पानी का बोतल अवश्य रखें.

"अभी अगले 5 दिनों तक हीटवेव से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव की कंडीशन बनी हुई है. अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों तक 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है."-आशीष कुमार सिंह, मौसम वैज्ञानिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details